आज पूरे देश में नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. लेकिन, कई लोग कालसर्प योग की पूजा भी इस दिन करते हैं. ताकि कालसर्प के दोष को शांत किया जाए. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि क्या नागपंचमी पर कालसर्प योग की पूजा करनी चाहिए? ज्योतिष के अनुसार- कालसर्प योग कुछ नहीं होता. किसी भी ज्योतिष के प्रामाणिक ग्रन्थ में इसका उल्लेख नहीं है. नागपंचमी पर इस तरह की पूजा को प्रश्रय न दें. देखें वीडियो.
According to the Hindu culture, Nag Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Sawan month. People worship Nag Devta to seeks blessings and remove all troubles of life. In this video astrologer, Shailendra Pandey will discuss is it beneficial to do Kaal Sarp Puja on Naga Panchami? According to the astrologer, there is no such thing as Kaal Sarp Puja. It is not mentioned in any authentic book of astrology. Watch the video to know more.