कोरोना काल में रोजगार का संकट बढ़ गया है. छोटे कारोबारी बर्बादी की कगार पर हैं और बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलैंद्र पांडेय में बात करेंगे कि सावन के शनिवार को रोजगार के लिए क्या प्रयोग करें? ज्योतिष के अनुसार शनिवार को सात्विक रहने का प्रयास करें. सायंकाल शनिदेव के मन्त्रों का जाप करें. पीपल की तीन बार परिक्रमा करते हुए उसके तने में काला धागा लपेटें. पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलायें. इसके बाद रोजगार की समस्याओं से मुक्ति की प्रार्थना करें. देखें वीडियो.
Due to the Covid-19 pandemic, unemployment rises as every sector gets hard hit by the virus. In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss Sawan shanivar measures for employment. According to the astrologer, try to be vegetarian on Saturday. In the Evening, chant the Shani Dev mantra. Wrap a black thread around the trunk of the Peepal tree thrice. Light a lamp filled with mustard oil near the tree. Watch the video to know more.