नींद में डरावने सपने आना और उसकी वजह से उठ जाना. यह काफी आम बात है. ऐसा सभी लोगों के साथ होता है. लेकिन, अगर आपको यह अनुभव बार-बार होता है तो ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय का घरेलू नुस्खा जरूर काम आएगा. ज्योतिष के अनुसार- सोने से पहले ठेंडे पानी से पैर धो लें. हरि ऊं कहते हुए सोएं. बीच में नींद टूट जाए तो गुड़ खाकर पानी पिएं और फिर सो जाएं. नींद में डरते हैं तो यह उपाय आपके लिए कारगर होगा. देखें वीडियो.
Nightmares are very common things, experienced by most of us. But we can overcome fear in sleep by astrological measures shared by astrologer Shailendra Pandey. According to the astrologer, to overcome fear in sleep, wash your feet with cold water before going to sleep. Watch the video to know more.