चंद्रपूर में प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा आमटे की पोती शीतल आमटे के जहर के इंजेक्शन से मौत को सुसाइड माना जा रहा है. मौत की गुत्थी इतनी आसान नहीं है. परिवार जहां इसे सुसाइड बता रहा है तो पुलिस कहना है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. डॉक्टर शीतल आमटे आनंदवन के अंतर्गत कार्य करने वाली महारोगी सेवा समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संचालिका थीं और पिछले कई वर्षों से अपने पति और परिवार के साथ मिलकर संस्था में आने वाले कुष्ठ रोगियों की रात दिन सेवा कर रही थीं. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उन्हें खुदकुशी करने पर मजबूर होना पड़ा. आखिर क्या है शीतल आमटे की मौत का राज, देखिए बेहद खास शो.
Granddaughter of late social worker Baba Amte, Dr Sheetal Amte-Karajgi, died of suicide on Monday in Anandwan, weeks after a public spat with her relatives over the running of the family trust. What is her suicide mystery, watch video.