बागपत मामूली सी बात को लेकर दो चाट वालों के बीच बहस हुई और फिर मारपीट शुरु हो गई. ऐसी मारपीट हुई कि बात पुलिस थाने तक पहुंच गई. मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.अब आपको इस लड़ाई की वजह भी बता देते हैं. दरअसल हुआ यूं कि चाट खाने वाले ग्राहकों को एक दूसरे चाट वाले अपने दुकान पर बुला लिया जिसके बाद दो चाट वालों के बीच मार-पिटाई शुरू हो गई. माामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मारपीट के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी लड़ाई में काफी लोग थे लेकिन इसमे चाचा अपनी हेयर स्टाइल की वजह से काफी फेमस हो गए. देखें वीडियो.
A video of clashes breaking out between two groups of shopkeepers in Uttar Pradesh's Baghpat district was widely circulated on social media recently. The chaos, which took place over attracting customers to the shops, occurred in a busy market in the Baraut town of Baghpat. However, no one attracted as much attention as the man who was seen in a green kurta with wild long orange hair. Watch video.