साल 2021 में बंगाल में चुनाव होने वाला है. ऐसे में बंगाल की राजनीति में रोजाना हलचल देखने को मिल रही है. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिदनापुर में एक रैली के दौरान मंच पर तलवार लहराया. रैली के दैरान उन्होंने हिंदुओं को अधिकारों की रक्षा करने के लिए हथियार उठाने की भी सलाह दी. बीजेपी और टीएमसी दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार करते दिखाई दे रहे हैं. देखें खबरें फटाफट.
Assembly Elections are going to held in Bengal in 2021. Meanwhile, Bengal BJP president Dilip Ghosh waved a sword on a stage during a rally in Midnapore. He also advised Hindus to take up weapons to protect their rights. Watch Khabrein Fatafat.