लखनऊ में कल अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही आतंक पर बड़ा प्रहार हुआ है. यूपी पुलिस की इस बड़ी कामयाबी ने बहुत बड़ी अनहोनी को टाल दिया है. फिलहाल हर एक साजिश का पर्दाफाश हो रहा है. साथ ही साजिश रचने वालों के मंसूबा भी पस्त हो रहा है. लेकिन इन सबके बीच सुरक्षा एजेंसियों का सबसे बड़ा सिरदर्द हैं वो 5 आतंकी जो अब तक फरार हैं. आतंकियों को निर्देश पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से मिल रहा था. यानि यूपी को गहरा जख्म देकर हिन्दुस्तान में हड़कंप मचाने की तैयारी थी. देखें ये खास प्रोग्राम.
The big success of UP Police has averted a huge tragedy. A team of ATS caught 2 terrorists of sleeper cells from Lucknow, Kakori. But, the biggest headache of the security agencies is those 5 terrorists who are still on a run. The terrorists were getting instructions from the Pakistan-Afghanistan border. They were planning a serial blast in UP on August 15. Watch this special program.