बिहार में इम्तिहान का आज पहला दिन है. अब से थोड़ी देर बाद बिहार में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत आज 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बिहार में एक ओर जहां उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद हो रहा होगा, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे होंगे. पीएम मोदी की रैली दरभंगा, पटना और मुजफ्फरपुर में होगी. वहीं, राहुल गांधी पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर और समस्तीपुर के कुशेश्वरस्थान में चुनावी प्रचार के लिए उतरेंगे. देखें वीडियो.
The much-awaited Bihar assembly election 2020 will start with the first phase of polling in 71 seats today. Of the 243 seats, 71 assembly constituencies in 16 districts, including most of the LWE (Left-wing extremism) affected districts, are voting in the first phase of the Bihar elections. More than 2 crore voters in Bihar will decide the fate of 1,066 candidates today. Watch the video for more details.