बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ हीं घंटे बचे हैं. लेकिन परिणाम के पहले एक्जिट बोल दिखा रहे हैं कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृ्त्व में सरकार बनने वाली है. चुनाव परिणाम के पहले कांग्रेस के कई नेता बिहार पहुंच गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि बहुमत चोरी के डर से कांग्रेस बिहार गई है. वीडियो में देखें इस पर क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन.
Bihar assembly elections 2020 result will be announced on November 10. Many Exit Poll shows Grand Alliance victory. Many Congress leaders move to Bihar ahead of the result. Is Congress afraid of majority theft? RJD Leader Chitranjan Gagan reacts. Watch the video to know more.