भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच बड़ी खामोशी से चीन एक बेहद शातिराना चाल चल रहा है. ये चाल ऐसी है कि अगर कामय़ाब रही तो भारत को एक साथ तीन फ्रंट पर जूझना पड़ेगा. दरअसल चीन ने नेपाल को अपने झांसे में लेना शुरु कर दिया है और ड्रैगन को इस चाल को भांपते हुए भारत ने नेपाल से सतर्क रहने को कहा है. क्योंकि चीन के ऑपरेशन तीन का एक ही मकस़द है, भारत को तीन तरफ से घेरना. पाकिस्तान पहले से ही मौके की ताक में लगा है, नेपाल के सुर भी अब अचानक बदले-बदले हैं और भूटान ने तो ऐसी पलटी मारी है कि यकीन ही नहीं होता. देखें वीडियो.
In a remark aimed at China, Chief of Defence Staff General Bipin Rawat this week advised Nepal against signing off on loans from other countries in the region and nudged Kathmandu to learn from Sri Lanka’s experience which had signed agreements with “other countries in the region”, a pointed reference to Chinese financial institutions that have quietly extended billions of dollars in loans to developing countries that has been used to gain strategic leverage. Watch the video.