नया साल, नया संकट लेकर आया है. कई राज्यो में सैंकड़ों कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. बर्ड फ्लू से राजस्थान में तकरीबन 250 कौओं की मौत हो चुकी है. इसकी वजह से प्रवासी पक्षियों में भी संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए राज्य के पशुपालन विभाग ने रिस्पांस टीमें रवाना कर दी है. इसके अलावा उन्होंने करीब 50 सैंपल्स को जांच के लिए भोपाल भेजा है. फ्लू को पक्षियों से होकर इंसानों में फैलने से रोकने के लिए सरकार भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. देखें रिपोर्ट.
New year has brought new crisis. After the death of hundreds of crows in several states, alert for bird flu issued by the government. 250 crows died in Rajasthan due to bird flu. Danger of spreading infection in migratory birds also occur. Looking into the situation, the state Animal Husbandry Department sent their response teams in districts.