देशभर के 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पृष्टि हो चुकी है. दिल्ली में पिछले दिनों मरे हुए कौओं के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया था. जांच के दौरान उन सैम्पल्स में बर्ड फ्लू की पृष्टि हुई है. राजधानी दिल्ली में स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम बना दी गई है. वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में भी बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की खबर सामने आई है. उद्धव सरकार ने इस दौरान पोल्ट्री फार्म मालिकों को बाड़े में छिड़काव और बेहतर साफ-सफाई का निर्देश दिया है. देखें रिपोर्ट.
Bird flu outbreak confirmed in 9 states across the country so far. Earlier, samples of crow died in Delhi were sent to labs for investigation. Now, bird flu symptoms detected in those samples. Rapid Action Team also formed in capital to deal with situation. At the same time, bird flu cases are reported from many cities of Maharashtra. In wake of situation, Uddhav government instructed the poultry farm owners to spray in farms and keep better cleanliness. Watch report.