कोरोना के हर दिन मिल रहे नए स्ट्रेन की वजह से ब्रिटेन में सबसे ज्यादा खौफ है. दक्षिण अफ्रीका के बाद ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया वैरिएंट पूरी दुनिया में दहशत का कारण बना हुआ है. कोरोना का नया स्ट्रेन पिछले वाले से कहीं ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है. यही वजह है कि ब्रिटेन में बंदिशें भी बढ़ा दी गयी हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Britain is most scared of the new coronavirus strain being found every other day. The new corona variant found in Britain, after South Africa, has created panic in the world. The new strain of the corona is more dangerous and contagious than the previous one. This is the reason that restrictions have also been increased in Britain.