संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है. किसानों का मुद्दा पहले से ही गरमाया हुआ है. 16 विपक्षी पार्टियों ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. विपक्ष किसानों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का पूरा मन बना चुका है. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक कर सभी विपक्षी पार्टियों से संसद सत्र सुचारू रूप से चल सके इसके लिए मदद मांगी. देखें रिपोर्ट.
The budget session of Parliament has started. Earlier 16 opposition parties boycotted the President Ram Nath Kovind's address to both Houses of Parliament. Also PM Narendra Modi held an all-party meeting and seeks help in running of Parliament session smoothly from the opposition. Watch report.