दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी घर-घर राशन योजना पर ऐसा ब्रेक लगा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच तलवारें खिंच गई हैं. घर घर राशन योजना अगले सप्ताह ही लागू होने वाली थी. इस योजना के तहत दिल्ली में कार्ड धारकों के घरों तक राशन पहुंचाने का प्रावधान है. इस स्कीम के तहत 4 किलो आटा, एक किलो चावल और एक किलो चीनी कार्ड धारकों को उनके घर पर दी जानी थी. लेकिन उससे ऐन पहले एलजी ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया. देखिए ये रिपोर्ट.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's ambitious door-to-door ration scheme has been stopped by the Center. Now both BJP and state government have got into a furious war of words over the scheme. Hitting out at Kejriwal for attacking the Centre over its move to stop the doorstep delivery of ration scheme, the BJP claimed the union government had forestalled a "big scam" to divert subsidised foodgrains. Watch this report.