चाल चक्र के इस विशेष एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय बताएंगे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संतान सुख प्राप्ति के अचूक उपाय. अगर मेडिकल कारणों से संतान नहीं हो पा रहे हों तो पति पत्नी दोनों ही एकादशी का उपवास रखना चाहिए और इस दिन केवल जलाहार करना चाहिए. सर्दियों में तिल के दानों का सेवन भी लाभकारी होता है. पति पत्नी को नित्य प्रातः १०८ बार संतान गोपाल मंत्र का जाप करना चाहिए. भगवान कृष्ण की उपासना संतान प्राप्ति के लिए अचूक मानी जाती है. छोटे छोटे सरल उपायों से संतान प्राप्ति आसानी से हो सकती है. देखें वीडियो.