चीन हर दिन खतरनाक मंसूबे को जन्म देता है उसे दुनिया में इंसानियत के खिलाफ इस्तेमाल करता है. कोरोना को लेकर दुनियाभर में थू-थू करवा चुका चीन अब फिर एक खतरनाक साजिश रच रहा है. और वो है अपनी सेना यानि पीएलए को अमेरिकी सेना जैसा बनाना. चीन अपनी सेना को मजबूत करे इससे किसी को कोई तकलीफ नहीं हो सकती है. लेकिन उसकी सोच और मंसूबे बेहद खतरनाक है. वो अपनी सेना को पड़ोसी देशों की जमीन और समंदर में अपनी धमक बढ़ाने के लिए करेगा. गरीब देशों को कर्ज देकर उसकी जमीन हथियाने में अपनी सेना का इस्तेमाल करेगा. देखिए ये रिपोर्ट.
According to the Chinese media, China's Communist Party is now going to build the world's most powerful army like the United States of America. According to the Global Times, by 2027, China has set the goal of preparing the world's most modern army and rule the world. China's plan is to set up such a strong army that can meet the challenges of countries like America. Watch the video to know more.