चीन एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर धोखाधड़ी करने लगा है. पहले उसने इस वायरस को लेकर सच छुपाया फिर मरीजों के आंकड़ों को लेकर और अब चीन कोरोना की वैक्सीन के बारे में भी गोलमाल रहा है. चीन कोरोना वैक्सीन के आंकड़ों को दुनिया के सामने नहीं ला रहा है लेकिन उसके बावजजूद चीन की दवाई कंपनियां जल्द ही वैक्सीन लेकर आ रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.
China is once again caught telling lies and hiding the truth related to the corona pandemic. At first, it did not tell the truth about the virus, then about the corona cases and death poll, and now it is hiding the reality of the corona vaccine. China is not sharing the data and figures about the corona vaccines being made in the country. Watch this report.