चीन को अब हर ओर अपना काल दिख रहा है. जमीन से समंदर तक उसे हमले का डर सता रहा है. भारत अमेरिका से असॉस्ट राइफलें भी खरीदने जा रहा है. सामरिक और रणनीतिक रूप से भारत ने अपनी स्थिति इतनी मजबूत बनाई है कि चीनी सैन्य विशेषज्ञों को यह डर सताने लगा है कि कहीं भारतीय जवान चीनी इलाके में घुसकर हमला न कर दें. चीन केवल लद्दाख में ही नहीं डर रहा बल्कि साउथ चाइना सी में भी उसे डर लगने लगा है. लेकिन इसके बावजूद वह सुधरने की जगह सबको अंजाम भुगतने की चेतावनी दिए जा रहा है.
China is afraid of attack as India deploys long-range missiles at LAC. In a major boost to India's long-range defence, the security forces have rolled out homegrown subsonic missile Nirbhay to counter China's missile deployment along the Line of Actual Control. For more details, watch the report.