तलाक के बढ़ते मामलों से चीन परेशान हो गया था. दरअसल पिछले साल 47 लाख दंपतियों ने चीन में तलाक लिया था. चीनी सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए तलाक की प्रकिया को और जटिल कर दिया है. तलाक लेने से पहले दंपतियों को पहले एक महीने साथ में कूल ऑफ पीरियड बिताना पड़ेगा. इस स्थिति में दोनों में से किसी एक का मन बदल जाता है, तो तलाक की प्रकिया वहीं रोक दी जाएगी. देखें रिपोर्ट.
China is worried with growing divorce cases in the country. Actually, 47 lakhs couples took divorce in China last year. Now Chinese government complicated the process of divorce to deal with this situation. Couples have to spend a month of cool off period before getting divorced. In this situation, if the mind of the husband or wife changes, then the process of divorce will be stopped. watch report.