चीन दुनिया का सबसे बड़ा आबादी वाला देश है. आबादी के मामले में नंबर वन पर रहकर भी चीन ने जो चमत्कार किया है उससे पूरी दुनिया हैरान है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन से पूरी तरह से गरीबी खत्म होने का दावा किया है. जिनपिंग दुनिया के सबसे बड़ी आबादी वाले इस देश ने संयुक्त राष्ट्र के गरीबी मिटाने के साल 2030 के लक्ष्य को नौ साल पहले ही हासिल करने का दावा किया है. देखें वीडियो.
Absolute poverty has been eradicated in the world's most populous country, Xi Jinping announced while addressing a gathering held in Beijing to mark the country's accomplishments in poverty alleviation and honor its model poverty fighters. The focus of the Chinese government under Jinping has been to identify and help the real poor. Watch the video to know more.