चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सौ साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर पूरे चीन में जश्न मनाया जा रहा है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना शताब्दी समारोह के जश्न को कामायाबी भरे सफ़र के तौर पर पेश कर रही है. इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जो भाषण दिया उसमें दुनिया के सभी देशों को सीधे तौर पर धमकी दे डाली है. कोई छोटी-मोटी धमकी नहीं बल्कि विरोधियों का सिर काटने और तबाह कर देने की खुलेआम धमकी दी गई है. देखें ये वीडियो.
The Communist Party of China has completed one hundred years. Celebrations are being done all over China on this special occasion. The Communist Party of China is presenting the celebration of the centenary celebrations as a successful journey. In the speech given by Chinese President Xi Jinping, he has directly threatened all the countries of the world. He has given an open threat of beheading and destroying the opponents. Watch this video.