पूर्वी लद्दाख में चीन औऱ भारतीय सेना आमने सामने हैं. वहां तापमान -12 डिग्री तक गिर चुका है. ऐसे में चीन के सैनिक ठंड से परेशान होते दिख रहे हैं. भारतीय सेना के लिए लद्दाख में तैनाती आम बात है. वहीं चीन में रोटेशन पॉलिसी के तहत सैनिकों को लद्दाख में तैनाती दी जाती है. ऐसे में चीन की तुलना में भारतीय जवानों को इतनी ठंड में भी परेशानी होते नहीं दिख रही है. देखें माइनस तापमान में चीनी सैनिकों के कैसे उड़े होश.
Chinese and Indian Army are face to face in Eastern Ladakh. The temperature reaches minus 12 degrees there. Chinese soldiers are in trouble because of the extreme weather conditions. China deploys their soldiers in Ladakh through rotational policy. Watch how Chinese soldiers are facing trouble in Ladakh.