जम्मू-कश्मीर में बुधवार को एक साथ कई जगहों पर बादल फटा. जिसमें बड़ी तबाही मची. अमरनाथ गुफा के पास भी बादल फटा है. बादल फटते ही पवित्र गुफा के बाहर जबरदस्त सैलाब नजर आया. आसपास के नाले उफान पर आ गए. श्राइन बोर्ड, पुलिस और सेना की टीमें फौरन हरकत में आई और नाले के करीब मौजूद सारे स्टाफ को आनन फानन में वहां से निकाला गया. अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुताबिक किसी की भी जान का नुकसान नहीं हुआ. वहीं किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद चिनाब नदी उफान पर है. किश्तवाड़ के हालात पर केंद्र सरकार की भी नजर है. तो अखनूर में चिनाब नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. देखें वीडियो.
A series of flash floods in Himachal Pradesh, Jammu, and Kashmir, and Ladakh took place on Wednesday. Cloudbursts have triggered flash floods leading to rising water levels in many rivers. Cloudburst hits Kishtwar, Amarnath Shrine. Centre and state relief teams have been deployed to save as many lives as possible. Several people went missing post the devastation, many homes were washed away. Watch the video to know more.