भारत में कोरोना के मामले लगातार घट रहे थे. ऐसे में एक डराने वाली खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से भारत में 6 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. सारे मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आए गए लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. संक्रमित मरीजों के साथ ब्रिटेन से आए अन्य यात्रियों से भी प्रशासन संपर्क साधने की लगातार कोशिश कर रहा है. क्या इस नए संकट से निपटने के लिए सरकार को अपनी पूरी रणनीति बदलनी होगी? इस बारे में एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, देखें रिपोर्ट.
Corona cases were steadily decreasing in India, but now new problem emerges. 6 patients were found infected in India from the second strain of Corona found in Britain. All patients were isolated by the government. At the same time, those who came in contact with them, are also quarantined. The administration is also trying to get in touch with other passengers who travels from the UK along with the infected patients. Does govt need to change its strategy to counter the new strain? watch report.