अमरनाथ यात्रा रोक दी गई, कांवड़ यात्रा पर पाबंदी है. देश के कई राज्यों में मुस्लिम त्योहारों को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है. केरल ऐसा राज्य है जहां इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं, लेकिन राज्य में एक के बाद एक करके लॉकडाउन पाबंदियों में छूट दी जा रही है. आगे आने वाले समय में ओणम का त्यौहार है. डर इस बात का है कि ओणम में जुटने वाली भीड़ कहीं केरल में कोरोना संक्रमण को और ज्यादा न बढ़ा दे क्योंकि पिछले साल ऐसा हो चुका है. क्या आस्था के नाम पर सियासत साधने की कोशिश हो रही है? देखें देश की बात.
Amarnath Yatra has been stopped, Kanwar Yatra is banned, most state governments are strict regarding Muslim festivals. But in Kerala where there is the highest number of corona cases at present, lockdown is being opened. It is feared that the crowd gathering on Onam may increase the corona infection in Kerala. Watch Desh Ki Baat.