पिछले कुछ हफ़्तों से दिल्ली में कोरोना के संक्रमण में तेजी आयी है. प्रतिदिन आ रहे पॉजिटिव केसेस भी बढ़े हैं और साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में कोरोना स्थिति जो कुछ समय पहले सामान्य दिख रही थी अब बेकाबू हो चुकी है और सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन कोरोना ने अचानक से इतनी तेज रफ़्तार कैसे पकड़ ली, देखें यह रिपोर्ट.
In the last few weeks, the infection of Corona in Delhi has increased. Positive cases coming every day have also increased with the number of deaths per day. The Corona situation in Delhi, which was seen to be normal some time ago, has become uncontrollable and the government is doing everything possible to deal with this situation. But how did Corona suddenly catch such a high speed, see this report.