कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचाया. लाखों लोगों की जान कोरोना वैक्सीन ने ली. कोरोना काल में कुछ सकारात्मक चीजें भी हुईं और बदलाव आया. जो बदलाव आया, उसके आने वाले वर्षों में भी बने रहने की उम्मीद जाताई जा रही है. चाहे वो साफ सफाई को लेकर हो, या जागरूकता हो, योग हो या आयुर्वेद की ओर लौटना हो. देखें 2020 में क्या-क्या बदलाव आया, और 2021 तक क्या जारी रहेगा, देखें खास वीडियो.