जिस कोरोना ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है, वह वायरस चीन के उन्नति का कारण बनने वाला है. अमेरिका और यूरोप की आर्थिक हालात खराब करने वाला यह वायरस चीन की आर्थिक स्थिति बेहतर कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 8 सालों में चीन सबको पछाड़ कर सुपरपावर बन जाएगा. रिपोर्ट में इसके पीछे वजह दी गई है कि कोरोना के कारण सभी बड़े देशों की अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट दर्ज की गई, वहीं इसके उलट चीन को इससे बेहद कम नुकसान झेलना पड़ा. देखें रिपोर्ट.
Corona virus affected economic conditions worldwide including America and Europe . According to a report, China will become a superpower in coming 8 years. According to the report, due to Corona, the economies of all the big countries declined, while on the contrary China suffered very little loss. Watch report.