देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन, महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इन राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन पैर पसार रहा है. डायरेक्टर रणदीर गुलेरिया समेत वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. अब भी लोगों को कोरोना से सावधानी बरतनी जरुरी है. रणदीर गुलेरिया ने आगे कहा कि भारत में कोरोना वायरस के लिए हर्ड इम्युनिटी का होना एक मिथ है. महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देखें वीडियो.
Some states, including Maharashtra, have witnessed a sudden spurt in coronavirus cases. On this AIIMS director Dr Randeep Guleria said Herd immunity for coronavirus is a "myth" in India because at least 80 per cent people need to have antibodies for the whole of the population to be protected. Watch Video