कोरोना के कोहराम से बदहाल है ब्रिटेन. कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन ने पूरे ब्रिटेन में हड़कंप मचा दिया है. पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन है लेकिन बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार पर प्रभावी ब्रेक नहीं लग पा रहा है. ब्रिटेन के लिए सबसे चिंता की बात यह है कि कोरोना से मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है. आंकड़े बता रहे हैं मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देखें ये रिपोर्ट.
The second strain of the coronavirus has wreaked havoc in Britain. There is a lockdown in the whole of Britain, but despite this, there is no effective break at the speed of its transition. The death toll is also increasing every day.