वायरस से लेकर वैक्सीनेशन तक पूरी दुनिया एक ऐसी जंग लड़ रही है, जिसका अंत फिलहाल नहीं दिख रहा है. लेकिन जहां ये सब शुरु हुआ, उसकी जवाबदेही तय करना अब भी बाकी है. चीन के वुहान शहर में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के 13 एक्सपर्ट्स जांच करने पहुंचे हैं. इन्हें पता लगाना है कि वुहान में कोरोना वायरस का स्रोत क्या था? वुहान से ये वायरस पूरी दुनिया में फैला था. लेकिन चीन ने WHO के दो वैज्ञानिकों को कोरोना टेस्ट के नाम पर रोक दिया. ये वैज्ञानिक सिंगापुर में ही रुके हैं. 13 वैज्ञानिकों को वुहान पहुंचते ही चीन ने 2 हफ्ते के लिए क्वारंटीन कर दिया है और इसी बीच चीन में अचानक कोरोना के मामले भी बढ़ गए हैं. देखें वीडियो.
A global team of researchers backed by the World Health Organisation (WHO) on Thursday reached Whuhan, the Chinese city where the coronavirus pandemic was first detected to conduct a politically sensitive investigation into its origins amid uncertainty about whether Beijing might try to prevent embarrassing discoveries. Watch the video for more information.