दिल्ली मे कोरोना का कहर जारी है. बीते एक दिन में 82 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रोजाना दो से तीन हजार नए केसेज सामने आ रहे हैं. इससे पहले स्थिति को देखते हुए दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम कड़े कर दिए गए थे. सरकार नए नए नियम बना रही है, लेकिन कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. देखें यह रिपोर्ट.
Corona havoc continues in Delhi. 82 people lost their lives in past 24 hours. Two to three thousand new cases are coming out every day. Earlier, rules of social distancing have been tightened to curb covid-19. Watch report on Delhi's Corona crisis.