महाराष्ट्र हो या फिर कर्नाटक. कोरोना से प्रभावित सभी राज्य सरकारें अपनी जनता को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की सलाह दे रही है . वैक्सीन आने के बावजूद यह कोरोना से बचाव का सबसे फुलप्रूफ तरीका है. लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे है, लोगों के चेहरे से मास्क गायब हो रहे है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के खतरे को लोग बेहद हल्के से ले रहे हैं. लेकिन हकीकत ये है कि कोरोना का खतरा देशभर में हर पल बढ़ता जा रहा है. देखें वीडियो.
All the state governments are advising their people to follow the corona guidelines. Despite the introduction of the vaccine, it is the most complete way to curb the corona. But even after this, people are seen to be careless, masks are disappearing from people's faces. Experts say that people are taking the threat of corona very lightly. Watch video