देश में 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 726 मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की जान कोरोना ने ली है. महाराष्ट्र में हाल सबसे ज्यादा बेहाल है. यहां बीते 24 घंटों 25 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हुई है. हाल ये है कि महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च तक सख्त कोरोना प्रोटोकॉल लागू कर दिया है. साथ ही महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल और दफ्तरों में केवल 50 लोगों की मौजूदगी का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं पंजाब में हालात बिगड़ते देख 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या अब हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. और क्या देश फिर से लॉकडाउन जैसे हालात की ओर बढ़ रहा है.