यूरोप में कोरोना वायरस के चलते फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है. नीदरलैंड, स्पेन और डेनमार्क में लोग सड़कों पर उतर गए. नीदरलैंड में कोरोना से बिगड़ते हालात की वजह से 23 जनवरी को कर्फ्यू लगाया गया था. द्वीतीय विश्व युद्ध के बाद नीदरलैंड में पहली बार कर्फ्यू लगा. नीदरलैंड के 10 से ज्यादा शहरों में बवाल होने की खबर है. नीदरलैंड सरकार ने लोगों से अपने बच्चों को घर से बाहर प्रदर्शन के न निकलने देने की अपील की है. देखें रिपोर्ट.
Protests against a new curfew to curb the spread of Covid-19 in the Netherlands degenerated into clashes with police in some places. The Netherlands was already under its toughest measures since the start of the pandemic, with bars and restaurants having closed in October, and schools and non-essential shops shut since December.