कोरोना के दूसरी लहर खत्म होने की तरफ है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 80 हजार के आसपास मामले सामने आए हैं. जहां महाऱाष्ट्र में 10 हजार से उपर मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं उत्तर प्रदेश और दिल्ली में क्रमश: 524 और 213 मामले सामने आए हैं. अगर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों पर नजर डाले तो महाराष्ट्र में 360, उत्तर प्रदेश में 79 और दिल्ली में 28 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं. देखें वीडियो.
The second wave of Corona is on the way to the end. In the last 24 hours, around 80 thousand cases have been reported in the state. Where more than 10 thousand cases were recorded in Maharashtra. At the same time, 524 and 213 cases have been reported in Uttar Pradesh and Delhi respectively. Watch video.