देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना के नए आंकड़े हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना जिस तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने अनुमान लगाया है कि मई तक ये आंकड़ा 1 करोड़ 40 लाख को पार कर सकता है. दुनिया भर में तेजी से वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है. लेकिन जिस रफ्तार से लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है उससे भी ज्यादा तेज गति से कोरोना फैल रहा है. देखें वीडियो.
India's COVID-19 caseload mounted to over 1.23 crore on Saturday. Researchers from the Indian Institute of Science (IISC) said if the current trend of Covid-19 continues, the caseload is likely to cross 1.4 crores by May end. According to the Union Health Ministry, 93,249 new cases of Corona cases have been reported in the last 24 hours, while 513 people have died in the last 24 hours. Watch the video to know more.