दिल्ली में कोरोना काल बन कर घूम रहा है. अब तक नवंबर में दिल्ली में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले जून में ही दिल्ली में इतनी मौतें दर्ज की गई थीं. हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है नवंबर में कोरोना से होने वाली मौतें जून का भी रिकार्ड तोड देंगी. इस दौरान दिल्ली में कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए नियमों में कड़ाई कर दी गई है. दिल्ली में कितने भयावह हैं हालात, देखें यह रिपोर्ट.
Corona is wreaking havoc in Delhi. More than 2000 deaths in November reported in the state so far. Earlier in June too, more than 2000 deaths due to corona recorded. To curb the coronavirus infection, big measures have been taken in Delhi. Watch report