दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में अगर किसी आदमी को कोरोना वायरस के लक्षण न के बराबर हों या कम हों तो वो घर में रहकर भी खुद को आइसोलेट कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार मरीज़, डॉक्टर की सलाह से होम आइसोलेशन की सुविधा ले सकते है. कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. जिनका रिपोर्ट तो कोरोना पॉजिटिव भी है लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण कम ही दिखाई दे रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइन जारी की है. ऐसे लोग जिनके पास अपने घर में ही अलग रहने की बेहतर सुविधा हो. वो खुद को अपने घर में भी आइसोलेट कर सकते हैं. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस का पालन करना होगा. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.
Corona continues to wreak havoc all over the world. In such a situation, if the symptoms of corona virus are less or not visible, then the patient can isolate himself even by staying at home. Ministry of Health has issued a guideline. According to which patients can take home isolation facility with the advice of a doctor and some guidelines. Watch video.