देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. कोरोना की तेजी से वापसी के लिए मुख्य रूप से कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं लेकिन साथ ही केरल,पंजाब और मध्यप्रदेश में भी कोरोना वापस लौट रहा है. महाराष्ट्र के अलावा केरल, पंजाब और मध्यप्रदेश में तेजी से मामले बढ़े हैं. यह वक्त तत्काल संभल जाने का है. कोविड के नियमों को सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ दस लाख के आंकड़े को पार कर गया है. इनमें से 10 लाख मामले पिछले 65 दिनों में आए हैं. देखें तेज का खास वीडियो.