कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की गई. सूत्रों हवाले से खबर है कि इस बैठक में 3 मई के बाद सरकार की रणनीति और 4 मई से क्या-क्या छूट दी जा सकती है? इस पर चर्चा की गई. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. देखिए कोरोना पर फटाफट खबरें.
Prime Minister Narendra Modi held a key review meeting to discuss details about the lockdown strategy going forward. The meeting took place just days before May 3 when the nationwide lockdown is going to end. Several ministers and top functionaries of the government were part of the key meeting chaired by PM Modi. Watch video.