2021 शुरु हो चुका है. साल बदल गया है और इसी के साथ बदल गई है देश-दुनिया में लोगों की जिंदगी. बदलाव का ये दौर 2020 से ही शुरु हुआ और 2021 में भी जारी रहनेवाला है. कोरोना माहामारी ने पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचाया भारत में भी लाखों लोगों की जान इस वायरस ने ले लिया. लेकिन इन सब के बीच कई अच्छी चीजें और बदलाव भी समाज में देखने को मिली हैं. ये परिवर्तन अब आने वाले सालों में यूं हीं बना रहेगा. चाहे वो साफ-सफाई को लेकर बढ़ी जागरूकता हो, योग-आयुर्वेद की ओर लौटते लोग हों या फिर शादियों और पार्टी का बदला हुआ अंदाज. देखें वीडियो.
Living in the Corona pandemic changed our lifestyle, behaviors, health, and people's livelihoods. COVID changed the style of working, Work From Home culture grows, people follow social distancing, wear masks, and cleans their surroundings. 2020 did not make everything bad, a lot of good has happened. Watch the video to know more.