दूसरी लहर में कोरोना पहली लहर से भी ज्यादा घातक नजर आ रहा है. आज देश में कोरोना के मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. आज कोरोना के 1 लाख 26 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इनमें से 80 फीसदी से ज्यादा मामले महज 11 राज्यों से हैं. जिनमें से 8 राज्यों की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है. जहां रोजाना कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. और चौकाने वाले आंकड़े यूपी से आए. जहां कल के मुकाबले आज कोरोना मामलों में करीब 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ऐसे में कहीं वेंटिलेटर को कहीं आईसीयू और इलाज की कमी भी सामने आ रही है. आखिर कोरोना की इस तेजी के मायने क्या हैं. देखें वीडियो.
India witnesses a massive COVID-19 surge. The healthcare system is slowly crumbling. Many states impose strict curbs, night curfew, partial lockdown, and complete lockdown to contain the spread of the virus. Around 1 Lakh 26 thousand cases have been reported in the last 24 hours, breaking the record of this year. Uttar Pradesh records 8,940 cases in the last 24 hours. Amid the rise in case, after Lucknow, night curfew imposed in 7 more districts of UP. Watch the video to know more.