कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है. यह पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वैक्सीन बनाने की रेस में कहीं ब्रिटेन बाजी न मार ले जाए. यूके में फाइजर के बनाए हुए टीके को इमरजेंसी उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा अगले हफ्ते से ब्रिटेन में टीकाकरण की प्रकिया भी शुरू हो जाएगी. खबरों के मुताबिक फाइजर के टीके को कोरोना से लड़ने में 95 प्रतिशत सफल माना गया है. देखें रिपोर्ट.
The wait for corona vaccine is over. Britain won the race of launching the vaccine. UK government approved the Pfizer made vaccine for emergency use. UK is also willing to start vaccination process from next week. According to the news, Pfizer's vaccine has been considered to be 95 percent successful in the experiment. Watch report.