देश में अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आई है. लेकिन इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारी सारी कर ली है. जब भी वैक्सीन आएगी सरकार पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन देगी. जिसके लिए प्रायरिटी ग्रुप तय कर लिए गए. इसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है. केंद्र सरकार वैक्सीनेशन की अपनी तैयारियों को परखने के लिए ड्राइ रन शुरु कर दिया है. इसके लिए चार राज्यों पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात को चुना गया है. देखें वीडियो.
A dry run for Coronavirus vaccine rollout has been planned for two days in eight districts of four states begins on Monday- Andhra Pradesh, Assam, Gujarat & Punjab. The dry run is beginning to tests all elements involved in the COVID-19 vaccination drive, which is going to start the next year. Watch the video to know more.