बॉर्डर पर चीन मौके की तलाश में है. तो उसे जवाब देने के लिए भारत भी तैयार है. शत्रु को सबक सिखाने के लिए यूं तो हमारे पास हर तरह के हथियार हैं. लेकिन आज बात करेंगे उन स्वदेशी हथियारों की जिनकी मार के आगे न चीन टिकेगा, न उसका पिट्ठू पाकिस्तान. आसमान में किसी भी दुश्मन को धूल चटाने के लिए भारत के पास राफेल, सुखोई, मिग और अपाचे जैसे परम योद्धा हैं. लेकिन स्वदेशी फाइटर जेट तेजस की बात निराली है. रफ्तार, फुर्ती और सटीक प्रहार की खूबियों वाला ये फाइटर जेट पहाड़ी मोर्चों पर गेम चेंजर साबित होगा. फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात वायुसेना का अचूक योद्धा दुश्मन की हर हरकत पर नज़र रखते हैं.