भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र मिल चुका है. कोरोना से जंग में ये ब्रह्मास्त्र सबसे ज्यादा कामयाब माना जा रहा है. ICMR की स्टडी में ये बात सामने आई है कि कोवैक्सीन डेल्टा प्लस वेरिएंट पर भी असरदार है. यानी बहुरुपिया कोरोना कोवैक्सीन की मार से अब नहीं बचेगा. कोरोना चाहे जितना रूप बदल ले, भारत के इस ब्रह्मास्त्र से नहीं बचने वाला है. इस वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल 25 हजार 8 सौ लोगों पर किया गयास और ये देखा गया कि ये कोरोना के खिलाफ कितना बचाव करती है और स्टडी में जो नतीजे सामने आए, वो चौंकाने वाले थे. कोवैक्सीन ट्रायल के दौरान उम्मीदों पर सौ फीसदी खरी उतरी. कोवैक्सिन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता बढ़ाने के लिए बांग्लादेश में क्लिनिकल ट्रायल किए जा सकते हैं, जिसके लिए भारत सरकार ने आर्थिक मदद की मंजूरी दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Covaxin can effectively neutralise the Delta Plus, the vaccine’s manufacturer Bharat Biotech said citing laboratory studies it carried out along with the Indian Council of Medical Research. Watch the video for more information.