प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेक्नोलॉजी कि अहमियत बताई. आपको बता दें, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए CoWin एप को 16 जनवरी को लॉन्च किया गया था. 1 जुलाई तक इस प्लेटफॉर्म पर 35 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को एक परिवार मानती है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने CoWIN की खूबियां भी बताईं, देखिए.
Prime Minister Narendra Modi addressed the CoWIN Global Conclave on Monday. While addressing the conclave PM Modi said that India adopted a completely digital approach while planning its vaccination strategy. He added that the digital approach helps in tracking the usage of vaccination and minimizes wastage. Watch the video.