मेहनत और धैर्य के बल पर हम पूरे दुनिया को जीत सकते हैं. अगर आप एक बार कुछ कर गुजरने की सोच बना लें और सकारात्मक विचारों के साथ अपने प्रतिदिन के काम को पूरा करते रहें, तो आपको आपकी मंजिल मिल ही जाती है. कामयाबी एक दिन में हासिल नहीं होती, तपना पड़ता है उसके लिए और कामयाबी का कोई शाटकर्ट नहीं होता. ये कहानी है एक ऐसे इंसान की जिसने बचपन में ही अपनी अमीर बनने की घोषणा कर दी थी. ये दास्तान है दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स वारेन बफेट.
With hard work and patience, one can conquer the world. Success is not achieved in a day, there is no shortcut to success. This is the story of a person who had declared to become rich in his childhood. This is the story of Warren Buffett, the third richest man in the world who achieved not only name and fame but became an inspiration for all.